शेयर की थी रेप पीड़िता के परिवार की फोटो, अब Twitter ने सस्पेंड किया राहुल गांधी का अकाउंट
राहुल गांधी ने दिल्ली में दरिंदगी का शिकार बनी बच्ची के माता-पिता से मुलाकात के बाद इसकी तस्वीर ट्विटर पर एक पोस्ट किया था। अब इसको लेकर ट्विटर इंडिया ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। ट्विटर ने राहुल गांधी का एकाउंट सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘ राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ है और इसकी बहाली के लिए जरूरी पक्रिया चल रही है।’’ उसने कहा, ‘‘अकाउंट बहाल होने तक वह सोशल मीडिया के दूसरे मंचों के माध्यम से आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है: कांग्रेस pic.twitter.com/wu4uiHljKj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2021
NCPCR ने भेजा था नोटिस
इससे पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर को नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई की मांग की थी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर पोक्सो एक्ट का उल्लंघन करने पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया है।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि दिल्ली के ओल्ड नांगल में 9 साल की एक बच्ची की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई। आरोप है कि श्मशान घाट के भीतर रेप करने के बाद बच्ची को जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया है कि पोस्टमॉर्टम से भी मौत की वजह से पर्दा नहीं उठ पाया है। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने विवादास्पद तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा था कि माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है. और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।
