Punjab: यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या

images (39)

 

मोहाली : पंजाब के मोहाली में शनिवार को गैंगवार के एक मामले में शिरोमणी अकाली दल के युवा नेता की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात मोहाली के सेक्टर 71 की मार्केट में अंजाम दिया गया।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव व एसओआई के प्रधान रहे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिंडूखेड़ा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई।

 

 

 

बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्यों ने सेक्टर 71 की मार्केट में विक्रमजीत को घेर लिया। इसके बाद वह हमलावरों से बचने के लिए वहां से अपनी कार लेकर भागने लगा। लेकिन हमलावरों ने करीब आधा किलोमीटर तक उनका पीछा करते हुए ताबड़तोड़ 20 राउंड गोलियां बरसाईं। इस हमले में विक्रमजीत को 15 गोलियां लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेड वारदात से पूरे मोहाली में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed