विरार रिजॉर्ट में चल रहे डांस बार पर महाराष्ट्र पुलिस ने की छापेमारी, 31 गिरफ्तार

विरार रिजॉर्ट में चल रहे डांस बार पर महाराष्ट्र पुलिस ने की छापेमारी, 31 गिरफ्तार

पालघर।महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में एक रिजॉर्ट में छापेमारी के बाद बार डांसरों और कर्मचारियों समेत कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विरार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश माने ने बताया कि सूचना मिलने पर विरार-व्रजेश्वरी रोड पर स्थित रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को छापेमारी की गई।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह के बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से मिले शरद पवार, तेज हुई सियासी अटकलें

सूचना मिली थी कि इस रिजॉर्ट कोडांस बार के रूप में चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके पास कई आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। हमने मुंबई के अंधेरी से लाए गए 16 बार डांसरों सहित 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने 2.30 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। आईपीसी, निषेध अधिनियम के प्रावधानों के साथ-साथ कोविड​​-19 मानदंडों के भी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *