J&K की नई फिल्म पॉलिसी हुई लॉन्च, आमिर खान और राजकुमार हिरानी रहे मौजूद
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को यहां अभिनेता आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी की उपस्थिति में एक नई फिल्म नीति की शुरुआत की।
सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन। बहुप्रतीक्षित जम्मू कश्मीर नई फिल्म नीति 2021 की शुरुआत की।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को आना होगा साथ: माकपा
इस अवसर पर प्रख्यात अभिनेता आमिर खान और फिल्मकार राजकुमार हिरानी और अन्य लोग उपस्थित थे।’’
फिल्म नीति की शुरुआत से संबंधित आयोजन प्रसिद्ध डल झील के पास शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में हुआ।
