उपायुक्त ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय लिट्टीपाड़ा का निरीक्षण

0
IMG-20210803-WA0033

 

झारखण्ड/पाकुड़ : मंगलवार को उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय लिट्टीपाड़ा का निरीक्षण किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त श्री अनमोल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन उपस्थित थे।

 

उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचते ही बीडीओ श्री संजय कुमार के साथ कार्यालय के विभिन्न कक्षों (मनरेगा कक्ष, कंप्यूटर आपरेटर कक्ष, सामाजिक सुरक्षा कक्ष, आपूर्ति शाखा कक्ष, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कक्ष आदि) का निरीक्षण किया।

इस क्रम में प्रखंड में किए जाने वाले कार्यों की कर्मचारियों से विस्तार से जानकारी ली। प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त ने आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, उपस्थिति पंजी, लोकसभा विधानसभा प्रश्नोत्तरी पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉगबुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति आदि की जांच की। जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस की जानकारी लेने के साथ-साथ उपायुक्त ने कर्मियों को कार्यशैली को और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने को कहा। उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। यहां उन्होंने अलग-अलग विभागों को भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, कैशबुक एवं अन्य भूमि से संबंधित मामलों की जांच की। इनके साथ अंचल अधिकारी न्यायालय के मामलों की भी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।

 

उपायुक्त ने बीडीओ को सभी कर्मियों का कार्य आवंटित करने एवं अपने स्तर से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की मानीटरिंग करने का निर्देश दिया।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *