अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुई खुफिया एजेंसियां, सेना के फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार

अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुई खुफिया एजेंसियां, सेना के फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार

अयोध्या : संवेदनशील नगरी अयोध्या से सेना के फर्जी जवान का खुलासा होने से सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके पास से सेना की वर्दी के साथ फर्जी आई कार्ड, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, लिकर कार्ड भी बरामद हुआ है। जिसे मिलिट्री इंटेलिजेंस सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ किया जा रहा है।

 

अयोध्या जनपद के थाना कैंट क्षेत्र में खुफिया सूचना के आधार पर खुद को लेफ्टिनेंट जनरल बताकर लोगों से धन उगाही करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह व्यक्ति सौरभ सिंह भवनपुरा थाना फूप जनपद भिंड मध्य प्रदेश के रहने वाला है। तो वहीं अयोध्या से गिरफ्तार हुए फर्जी जवान को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सुरक्षा में तैनात सभी सेना के जवानों के रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है जिससे अयोध्या की सुरक्षा में किसी प्रकार गलती न हो सके।

 

 

एएसपी पंलाश बंसल ने बताया कि कई दिनों से फर्जी सेना के जवान होने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर खुफिया एवं मिलिट्री इंटेलिजेंस तलाश कर रही थी उसी क्रम में आज अयोध्या थाना कैंट क्षेत्र सहादत गंज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया जिसका नाम सौरव सिंह उर्फ दीपू है और या मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

वहीं बताया कि फर्जी जवान के पास से अवैध रूप से सेना का वर्दी, शर्ट मय बेल्ट, स्टार फ्लैप, बैज, नेम प्लेट, रीबन पैराविंग, जम्प इंडिकेटर, कौम्बेड, फ्री फाइलर, बलिदान बैज, स्पेशल फोर्स, ब्लैक जूता, कैप मैरून, कलर गोल, एक पर्स, आई कार्ड, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, लिकवर कार्ड, आधार कार्ड, और एक मोबाइल, व ₹  1580 बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed