यूपी दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव

यूपी दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव
 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बता दें कि अमित शाह 1 अगस्त को 150 करोड़ रुपये की विंध्याचल कॉरिडोर परियोजना (वीसीपी) की आधारशिला रखेंगे और विंध्याचल में 16 करोड़ रुपये की लागत वाले रोपवे का भी उद्घाटन करेंगे। शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे।

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/7woQCmEo8a

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2021

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र दीपक के साहित्य में जीवन दर्शन की भरमार: प्रो. अरुण कुमार भगत

विंध्याचल कॉरिडोर परियोजना वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परियोजना की तर्ज पर बनाई जा रही है। शाह के दोपहर में देवरी हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद वह सीएम के साथ विंध्याचल मंदिर में ‘भूमि पूजन’ के लिए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में IIT फ्लाइओवर के नीचे सड़क का एक हिस्सा धंसा, यातायात प्रभावित

केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2.40 बजे देवरी हवाई अड्डे पर उतरेंगे। हेलीपैड से वे विंध्याचल मंदिर जाएंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे ‘भूमि पूजन’ करेंगे। इसके बाद वे विंध्य सर्कल के लिए रोपवे के उद्घाटन और अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करने के लिए सरकारी इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *