आतंकवादी संगठन अलकायदा फू्रट बम से उत्तर प्रदेश को दहलाना चाहते थे

0
आतंकवादी संगठन अलकायदा फू्रट बम से उत्तर प्रदेश को दहलाना चाहते थे
लखनऊ। कुछ समय पूर्व केरल में एक घटना ने सबको झंझोर के रख दिया था। कुछ सिरफिरे लोगों ने अनानास(फल)में बम फिट करके एक गर्भवती हथिनी की जान ले ली थी। हथिनी ने जैसे ही अनानस समझ कर बम खाया ,उसमें विस्फोट हो गया और हथिनी के मुंह के चितड़े हो गए। इस पर काफी हो-हल्ला मचा था। इस कांड की लोगों ने कड़ी निंदा भी की थी,लेकिन आतंकवादियों ने इससे प्रेरणा लेकर तरबूज/खरबूज में बम फिट करके देश को दहलाने की ही योजना बना ली। यह आतंकी अपनी योजना में सफल हो पाते इससे पहले ही आतंक विरोधी दस्ते एटीएस ने इन आतंकवादियों को धर दबोचा।
 

इसे भी पढ़ें: हत्या के आरोप में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जंग बहादुर सिंह समेत पांच को उम्रकैद

 
सूत्र बताते हैं कि अलकायदा के आतंकी मिनहाज और उसके साथियों ने लखनऊ के अलावा कानपुर समेत कई पड़ोसी जनपदों को फ्रूट बम से दहलाने की योजना बनाई थी। यूपी एटीएस की पूछताछ में आतंकी मिनहाज उसके साथी सफीउद्दीन समेत अन्य से कई चौकाने वाले राज लगातार सामने आ रहे  हैं, जिसके बाद गिरोह के फरार माड्यूल की तलाश और तेज हो गई है। इसके साथ ही पकड़े गए आतंकियों के पास से जो सात से आठ किलो बारूद बरामद हुई थी। उसके बारे में गहन पड़ताल की जा रही है कि यह बारूद और कूकर बम बनाने के लिए प्रयोग में आने वाले केमिकल की किसने सप्लाई की थी। एटीएस और खुफिया विभाग की टीमें फरार माड्यूल की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं।
 

इसे भी पढ़ें: पेगासस जासूसी मामला: भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के रवैए पर साधा निशाना, कही यह बात 

 
पकड़े गए आतंकियों ने एटीएस को पूछतांछ में बताया कि फल को कहीं लाने-ले जाने में रहती है।आतंकी मिनहाज और उसके साथियों से पूछताछ में पता चला है कि वह एक गेंद में विस्फोटक सामग्री भर कर इसे तरबूज या खरबूज में रखकर विस्फोट की योजना बना रहे थे। खरबूजे के आकार के फल को काटकर उसमें उस गेंद को रखकर फ्रूट बम उन्हें बनाना था। आतंकियों का मानना है कि फल को कहीं भी लाने ले जाने में आसानी होती है। चेकिंग में भी वह नहीं पकड़ा जाता। फ्रूट बम बनाने का फरमान आतंकियों के पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं ने सुनाया था। इसके लिए लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और अयोध्या समेत कई शहरों को इन लोगों ने चुना था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed