भाजपा अध्यक्ष नड्डा 24-25 जुलाई को गोवा के दौरे पर आएंगे : मुख्यमंत्री सावंत
पणजी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 24-25 जुलाई को गोवा के दौर पर आएंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार शाम पत्रकारों को बताया कि गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा पार्टी की विभिन्न शाखाओं के लोगों से मुलाकात करेंगे।
नड्डा पहले 11 जुलाई को गोवा के दो दिवसीय दौर पर आने वाले थे, लेकिन नयी दिल्ली में कुछ अन्य काम के चलते उन्हें दौरा रद्द करना पड़ा था।