भाजपा एमएलसी का दावा, पालघर में कोविड-19 रोगियों को कीड़ा लगा भोजन परोसा जा रहा

0
भाजपा एमएलसी का दावा, पालघर में कोविड-19 रोगियों को कीड़ा लगा भोजन परोसा जा रहा

पालघर। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य निरंजन दावखरे ने बुधवार को दावा किया कि पालघर जिले के एक कोविड-19 देखभाल केंद्र में मरीजों को कीड़ा लगा भोजन परोसा जा रहा है। एमएलसी ने विक्रमगढ़ में राज्य सरकार द्वारा संचालित कोविड-19 देखभाल केंद्र में भोजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

इसे भी पढ़ें: बधाई देने वाले अवैध ‘होर्डिंग’ पर पुलिस को करनी चाहिए कार्रवाई: अजित पवार 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में, दावखरे ने दावा किया कि पिछले दो दिनों में केंद्र में मरीजों को कीड़ा लगा भोजन परोसा गया है। एमएलसी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को जिलाधिकारी माणिक गुरसाल के समक्ष उठाया है। हालांकि, इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सके।

मृतांच्या टाळूवरील लोणी खाण्याची वृत्ती! पालघर जिल्ह्यातील विक्रमगड रिवेरा डेडिकेटेट कोविड सेंटरमध्ये सलग दोन दिवस डाएट चिकनमध्ये अळ्या आढळल्या. रुग्णांनी तक्रार केल्यावर ठेकेदार शिवसेनेच्या नावाने धमक्या देतोयं. गरीब रुग्णांना वाली कोण? जिल्हाधिकारी लक्ष देतील का? pic.twitter.com/1vI90ZA4VL

— Niranjan Davkhare (@niranjandtweets) July 21, 2021

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *