MP के गंजबासौदा जिले में हुआ बड़ा हादसा, जारी हुए लापता लोगों के नाम, विपक्ष ने भी बढ़ाया मदद के लिए हाथ

0
भोपाल। मध्य प्रदेश के गंजबसौदा के लाल पठार क्षेत्र में कुएं में गिरने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। जिसके साथ 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
 
जानकारी मिली है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक ट्रैक्टर भी कुएं में गिर गया था। जिसे बड़ी ही मशक्कत से बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर के ड्राइवर को लगभग रात 3 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया। 15 लोगों को रात में ही बाहर निकाला लिया गया था जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
 
दरअसल एक बच्ची शाम 6 बजे के आस-पास कुएं से पानी भर रही थी। जिस कुएं से पानी भर रही थी उसकी गोलाई काफी बड़ी है। उसके ऊपर जाली लगी हुई है और एक छोटा हिस्सा पानी निकालने के लिए छोड़ा गया है। उसी वक़्त पानी भरने के दौरान बच्ची कुएं के अंदर गिर गई। बच्ची को गिरते देख वहां हड़कंप मच गया। बच्ची को बचाने के लिए लोग कुएं के ऊपर लगी जाली में खड़े हुए। उसी दौरान जाली भी टूट गई और ऊपर खड़े लगभग 40 लोग उसके अंदर गिर गए।
 
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 6 बजे बच्ची कुएं में गिरी उसके बाद बचाने गए लोग भी उसमें गिर गए। जिसके तुरंत बाद ही मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने देर से राहत बचाव कार्य शुरु किया जिसकी वजह से हमने अपने लोगों को खोया है। दरअसल जिस कुएं में हादसा हुआ है उस कुएं के इर्दगिर्द भुरभुरी मिट्टी है। जिसके कारण रेस्क्यू के लिए अलग-अलग दिशाओं से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। लेकिन मिट्टी के भुरभुरे होने की वजह से वो बार-बार धसक रही है।
 
 
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के साथ ही फ्री इलाज किये जाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि रेस्क्यू लगातार जारी है। बचाव और राहत कार्य पर लगातार नाराज बनाएं रखे है। उन्होंने कहा कि अब तक 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है वहीं 3 शव बरामत हुए है। जानकारी मिली है कि गंजबासौदा में रात से ही घटना स्थल पर मौजूद थे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग।
 
जिस दौरान हादसा हुआ तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में मौजूद थे। लेकिन अब उनके घटना स्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री के घटना स्थल नहीं पहुंचने की वजह बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इसलिए नहीं गए क्योंकि प्रशासनिक अमले का ध्यान बंटता है। 
 
 
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किये जाने की अपील की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “बेहद दुखद। मृतकों के परिवारजनों को शोक संवेदनाएँ। कांग्रेस साथियों से अपील है कि बचाव कार्य में हर संभव मदद करें।”
वहीं लापता लोगों की सूची भी जारी कर दी गई है।

 संदीप – 18 साल रवि – 10 सालशुभम – 18 साल विक्की – 25 सालदीनु – 26 सालनरेश – 35 सालगोविंद – 32 सालपवन – 18 सालनारायण – 48 सालकृष्णगोपाल – 15 सालसुनील – 40 साल

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed