ब्रेकिंग : मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी नक्सली ढेर

- एके-47 रायफल और गोला-बारूद बरामद
झारखण्ड के गुमला में आज लगातार तीसरे दिन भाकपा माओवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर है।
बताया जा रहा है कि मारा गया नक्सली जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव है। जिसके ऊपर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित है। हालांकि पुलिस ने अभी भी नक्सली की पहचान होने से इनकार किया है। मुठभेड़ में नक्सली के मारे जाने की पुष्टि, गुमला के पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने की है। उन्होंने कई तरह के हथियार (एके-47 रायफल और गोला-बारूद) बरामद होने की बात भी कही है।
बता दें सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुवार व गुमला पुलिस की टीम बीते तीन दिनों से नक्सलियों को केरागानी जंगल में घेर कर रखी हुई थी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाया गया दो आइइडी ब्लास्ट हुआ था। जिसमें एक जवान घायल हो गया और एक श्वान द्रोण (खोजी कुत्ता) शहीद हो गया था।