संत निरंकारी मिशन में 230 लोगों को कोरोना प्रतिरोधक टीका लगा

0
द न्यूज़20210706_214527

 

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा) : बरवाअड्डा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में 17वें दिन जिला प्रशासन एवं संत निरंकारी मिशन के सहयोग से 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर वाले कूल मिलाकर आज भी 230 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।

 

 

मिशन के स्थानीय क्षेत्रीय प्रभारी जी. एस. मित्तर जी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहता है, चाहे वो रक्तदान शिवीर हो, सफाई अभियान हो, वृक्षारोपण हो, मोतियाबिंद ऑपरेशन हो, हेल्थ चेकअप शिवीर हो, वैश्विक महामारी के दौरान राशन वितरण करना हो, या फिर इस रूप में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन हो मिशन बढ़-चढ़ कर अपना भूमिका निभाता आया है और आगे भी मानव कल्याणकारी कार्यो के लिए हमेशा तैयार है।

 

मिशन की ओर से वैक्सीन लेनेवाले सभी लाभार्थियों के लिए अल्पाहार के साथ-साथ विशेष साफ-सफाई, सेनिटाइजर, ब्लडशूगर, ब्लडप्रेशर, वजन जांच आदि की व्यवस्था की गई जा रही है। सोशल डिस्टनसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखा जाता है। अक्सर लोगो को वैक्सीनेशन के पश्चात बुखार भी आ जाता है इसके लिए पेरासिटामोल के टैबलेट सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है। सभी आगन्तुकों ने मिशन द्वारा की गयी व्यवस्था का भूरी-भूरी प्रशंसा की और वे भी कह रहे थे कि ऐसी व्यवस्था हर वैक्सीन सेन्टर में होना चाहिये था।

 

ज्ञात हो कि दिनाँक 14 जून से संत निरंकारी सत्संग भवन बरवाअड्डा में टीकाकरण केन्द्र चल रहा है। सेन्टर की सुविधाओं की भिनि-भिनि महक लोगो की झुण्ड को स्वत: आकर्षित करती है जिससे काफी संख्या में जुटते है पर एक मात्र कप्यूटर ऑपरेट होने के चलते देरी होती है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *