समाजसेवी बॉबी पांडेय ने ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम को दिया 101 फलदार पौधें

0
IMG-20210606-WA0026

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : समाजसेवी सह भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश नेत्री बॉबी पांडेय ने हेल्पिंग हैंड्स टीम, धनबाद के कार्य से प्रभावित होकर ह्यूमैनिटी टीम के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों को 101 फलदार पौधा दिया।

 

इन पौधों को आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ह्यूमैनिटी टीम के सलाहकार प्रकाश विश्वकर्मा के बरवाअड्डा के 10 एकड़ के फार्म हाउस में लगाया जायेगा। श्रीमती पांडेय ने कहा कि एक पौधा एक ऑक्सिजन सिलेंडर के बराबर है।उन्होंने कहा कि वृक्ष को लगाने से ज्यादा महत्व उसका निरंतर देखभाल करना होता हैं। एक जून से लगातार पौधों को खरीदकर लोगों के बीच बांटा जा रहा है।

श्रीमती पांडेय ने सभी से अपील की है कि ऑक्सिजन की कमी को दूर करने के लिए माह में एक पौधा जरूर लगाए।

 

मौके पर ह्यूमैनिटी टीम के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, सलाहकार प्रकाश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष आकाश मंडल, सक्रिय सदस्य माणिक मंडल, अमित डॉन, रंजीत मंडल, अखलेश गोप, सपन हाज़रा, राजा दास, अमित रवानी, अभिनाश सिंह, शिवम विश्वकर्मा, मुन्ना मंडल, रवि शंकर, सौरव चौरसिया एवं अन्य ने स्वयं मौजूद रहकर खुद से आम, जामुन, अमरूद, अशोक, कटहल, लीची एवं अन्य तरह के पौधें लगाये।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *