रेप पीड़िता की न्याय पाने की उम्मीद हो रही धूमिल

0
images (93)

 
  • पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन : सीता

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : रेप की घटना आये दिन सुनने को मिल रही है। न जानें हमारे भारतीय संस्कृति को किसकी नज़र लग गई है।

 

 

ताज़ा मामला धनबाद ज़िले का है जहां एक रेप पीड़िता न्याय की आस में भटक रही है।

 

  • क्या है मामला :

विगत 12 मार्च 2021 को गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारडीह में पीड़िता से राहुल कुमार नामक युवक ने जबरन बलात्कार किया। मामले को दबाने के लिए गलत तरीके से पंचायत की गई और पंचायत में पीड़िता के परिजनों को मारा पीटा भी गया। जिसके बाद पीड़िता ने गोविंदपुए थाना में मामला दर्ज कराया। कांड संख्या 50/21 के तहत मामला दर्ज किया गया। मगर किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कि गई।

 

जिसके बाद से ही आरोपियों द्वारा पीड़िता के पिता शिवलम पासवान व माँ मानु देवी को लगातार धमकी दी जा रही है। बुरे परिणाम भुगतने अथवा मामला को रफादफा करने का दबाब भी लगातार बनाया जा रहा है। पीड़िता के घर पर डराने के नियत से हमला भी किया गया।

 

 

  • पीड़िता ने कहा

पीड़िता ने हमारे ज़िला ब्यूरो से बातचीत में कहा कि मामला दर्ज होने के बाबजूद न्याय नहीं मिल रही। प्रशासन पर मुझे पूरा विश्वास था पर अब न्याय पाने की उम्मीद धूमिल हो रही है।

 

  • महिला कमिटी ने लिया संज्ञान

धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर रेप पीड़िता को न्याय दिलाने व परिजनों के सुरक्षा को माँग की। श्रीमती राणा ने कहा कि बड़ा खेद का विषय है कि एक युवती न्याय के लिए भटक रही है।

 

 

  • आंदोलन की चेतावनी

मौके पर श्रीमती राणा ने कहा कि धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि उम्मीद रखती है कि पीड़िता को न्याय व उसके परिजनों की सुरक्षा को गंभीरता पूर्वक लिया जायेगा, अन्यथा धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि को कोरोना के संकट काल में भी सड़क पर आकर आंदोलन को बाध्य होना होगा।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *