रक्तदान को प्रोत्साहित करने लिए ब्लडकनेक्ट का जागरूकता अभियान 

IMG-20210604-WA0060

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : भारत का अग्रणी युवा संगठन “ब्लडकनेक्ट” जो रक्तदान के लिए कार्यरत है, दो सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता अभियान एनी बॉडी कैन डोनेट, रोटी बैंक युथ क्लब ओर जीवन सहयोग सामाजिक संस्था आयोजन कर रहा है।

 

अभियान की शुरुआत 1 जून से है और यह विश्व रक्तदान दिवस यानी 14 जून को समाप्त होगा।

 

इस अभियान के दौरान “ब्लडकनेक्ट “का मूल उद्देश्य रक्तदान को लेकर लोगो मे जागरूकता बढ़ाना है ख़ासकर युवाओं के बीच जागरूकता को अत्यधिक महत्व देते हुए ,इस अवधि के दौरान बिट्स पिलानी, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी और IIT जोधपुर जैसे अन्य संस्थानों में ऑनलाइन जागरूकता सत्र आयोजित किए जायेंगे।

 

इस अवधि के दौरान दान करने वाले सभी रक्त दाताओं के नाम पर “पृथ्वी नवाचार ” के सहयोग से एक-एक पौधा लगाना भी “ब्लडकनेक्ट” का उद्देश्य है।

 

 

कोविड की दूसरी लहर ने मरीजों के रक्त की आपूर्ति बुरी तरह बाधित कर दी है। थैलेसीमिक और कैंसर के मरीजों को रक्त मिलने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें रक्त की गंभीर कमी का सामना न करना पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए “ब्लडकनेक्ट” जीवन सहयोग सामाजिक संस्था ओर रोटी बैंक युथ क्लब जैसे संगठन अथक प्रयास कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *