रविंदर चौरसिया बने गैर सरकारी शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ (IPTA) की वर्चुअल मीटिंग गूगल मीट एप के माध्यम से आयोजीत की गई। इस बैठक में देश के हर प्रदेशों से सदस्य इस अभियान से जुड़े थे।
संघ विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान सर्व सम्मति से रविन्द्र नाथ चौरसिया को झारखण्ड प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमानन्द मोदी ने कहा कि श्री चौरसिया जी को प्रदेश प्रवक्ता बनने से झारखण्ड राज्य में संघ मजबूत होगी तथा राज्य के सभी जिलों में संघ का विस्तार होगा। वर्चुअल मीटिंग में देश के हर प्रदेश से लगभग सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लेकर समर्पित भाव से सदस्यता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
मीटिंग में डॉ परमानंद, मनोरंजन गोस्वामी राष्ट्रीय महासचिव एवं रंजीत श्रीवास्तव महासचिव, हरप्रीत कौर, श्रुति श्रृंखला, सन्नी दे, सूरज पाठक, उमेश कुमार, राम प्रवेश पांडेय, शीतल देवी, शिवम सिंह, जितेंद्र कौर, किरण तिवारी, मीरा वर्मा, प्रशांत कुमार, प्रेम दयाल सिंह, वरुण मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।