पंचायत स्तर के जांच दल व सर्वे दल के साथ बैठक सम्पन्न

0
  • घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए सर्वे का कार्य करेंगी आंगनबाड़ी की सहिया, सेविका व जेएसएलपीएस की दीदी : उपायुक्त
  • होम आईसोलेशन में ईलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कीट करायी जायेगी उपलब्ध : उपायुक्त

झारखण्ड/पाकुड़ : माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे व जांच दल कोविड टास्क फोर्स को मुख्यमंत्री राहत कीट, मेडिकल कीट देकर अभियान की शुरूआत एक साथ पूरे राज्य में की गयी।

 

 

  • ग्रामीण क्षेत्रों को जागरूक व सुरक्षित करने में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण

कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने समाहरणालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप सबों की जवाबदेही व जिम्मेवारी को और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कल दिनांक – 25.05.2021 से सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अपने जांच दल सर्वे दल के साथ प्रखंड व पंचायत स्तर लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन, कोविड वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक करते हुए सर्वे कार्यों को तय समय के अनुरूप सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

 

 

इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के निदेशानुसार कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव को लेकर जिला स्तर पर व्यापक जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

 

 

 

साथ हीं जांच अभियान कल दिनांक 25 मई से 5 जून तक चलाया जाएगा। इसमें आप सभी सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, सखी मंडल के सदस्यों की टीम घर-घर जाकर सर्वे व जांच करेंगी। इस दौरान जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण जैसे, सर्दी-बुखार, खांसी व अन्य लक्षण मिलेंगे, उनकी कोरोना जांच अवश्य करें।

 

 

 

सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि द्वारा लक्षण के आधार पर चिह्नित किए गए लोगों की कोरोना जांच एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों, मल्टीपर्पस वर्कर्स तथा सहिया साथी आदि द्वारा की जाएगी, जिसको लेकर आप सभी को पूर्व में प्रशिक्षण दिया गया है। जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संबंधित व्यक्ति की चिकित्सकीय जांच होगी। इसके बाद उसके लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन में रखने या कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने पर निर्णय लिया जाएगा।

 

 

 

 

वहीं होम आइसोलेशन में रहनेवालों को होम आइसोलेशन किट दिया जाएगा। जिन मरीजों के घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। गंभीर लक्षण वाले संक्रमितों को कोविड अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। ऐसे में आप सभी पूरी सावधानी, सतर्कता से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए जिले के सभी 128 पंचायतों में सर्वे व जांच का काम सुनिश्चित करें।

 

 

उपायुक्त सर्वेक्षण दल और जांच दल के सदस्यों से बातचीत करते हुए उनके द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही इनसे जुड़ी जानकारियों के अलावा कोविड नियमों के अनुपालन, वैक्सीनशन से जुड़ी जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही, ताकि आवश्यकता होने पर लोग आप सबों से सम्पर्क कर ऑक्सीमीटर, स्वास्थ्य कीट व मुख्यमंत्री कोरोना राहत कीट का उपयोग कर सकें।

 

 

 

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ० रामदेव पासवान, डीआईओ श्री ऋषि राज, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डॉ एस के झा, एसएमपीओ श्री पवन कुमार, आंगनबाड़ी सहिया, सेविका, जेएसएलपीएस की दीदी व स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *