ई-पास को लेकर हुए ये अहम बदलाव, जानें क्या
- शहर में बिना ई-पास के निजी वाहनों के चलने पर पूरे तरीके से प्रतिबंध
- नियमों में कुछ बदलाव किए गए
झारखण्ड सरकार ने 16 मई से 27 मई तक स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ा दिया है। इस दौरान पाबंदियों में सख्ती बरती गई है। अब शहर में बिना ई-पास के निजी वाहनों के चलने पर पूरे तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- पहले बने प्रेस विज्ञप्ति में ऐसे की गई संशोधन
1. शव यात्रा में शामिल लोगों को E-Pass की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
2. चिकित्सा उद्देश्यों और इससे संबंधित कार्यों जैसे चिकित्सीय जांच या शारीरिक जांच या फिर वैक्सीनेशन के लिए और मरीजों को अस्पताल जाने-आने में और दवा लेने जाने और आने के लिए E-Pass की जरुरत नहीं होगी।
3. अनुमति प्राप्त सामग्रियों को खरीदने के लिए E-Pass महज 3 घंटे की अवधि के लिए ही सुबह 6 बजे से 3 बजे के बीच ही मिल पाएगी।