ईद के मौके पर लॉकडाउन से पीड़ित गरीबों के बीच बाँटी खुशियाँ

द न्यूज़20210514_135022
  • वस्त्र, सेवई, दूध व मिठाई का किया वितरण

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ईद पर्व में गरीब परिवार के लोगों के चेहरों पर भी खुशियां झलके, इसके लिए शुक्रवार को झामुमो नेता विकास कुमार साहा ने हिरणपुर प्रखंड के धोवाडांगा एवं लखनपुर गांव में दर्जनों गरीब मुस्लिम परिवार के बीच वस्त्र एवं सेवई का वितरण किया।

 

 

यहां गरीब परिवार को ईद के शुभ अवसर पर साड़ी, लुंगी, सेवई, दूध एवं मिठाई से भरी किट का वितरण किया गया। झामुमो नेता विकास कुमार साहा ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण त्योहार ईद के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले गरीबी तबके के परिवारों तथा उनके नन्हे मुन्ने बच्चों जिन्हें नए कपड़े और सेवई खरीदने में कठिनाई हो, वैसे लोगों को चयनित करते हुए एक साड़ी, एक लुंगी तथा एक किलो सेवई का वितरण किया।

 

 

मौके पर श्री साहा ने कहा कि सभी अच्छे से ईद का त्यौहार मनायें। ईद सभी के जीवन में खुशियां लाये। वर्तमान कोरोना संकट में सावधानी बरतें। ईश्वर से दुआ करें कि पूरी दुनिया को इस संकट से निजात मिले, घरों में रहें, सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed