बिहार में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू, कोविड-19 प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां

0
रविवार को बिहार में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है लेकिन इस टीकाकरण अभियान में लोग सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स और कोविड -19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे है।

 

 

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल, पटना की इन तस्वीरों में लोगों को बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के कतारों में खड़े नज़र आ रहे है।
बता दें कि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त होगा। इसके साथ ही बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना टीकों की करीब 3.5 लाख डोज शनिवार को पटना पहुंचेगी।

 

 

 

बिहार में कोविड-19 से 62 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,139 हो गई, जबकि संक्रमण के 13,466 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 5.67 लाख तक पहुंच गए। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.15 लाख है।

Bihar | People stand in queues as COVID19 vaccination for 18 years and above commences today in the state. Visuals from New Gardiner Road Hospital, Patna.

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed