बारामूड़ी रास्ता का बाउंड्री घेराबंदी को लेकर आक्रोशित लोग पहुँचे थाना

IMG-20210506-WA0052
  • प्रशासन लोगों की फरियाद पर नहीं दे रहा ध्यान

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद थाना अंतर्गत बारामूड़ी जाने का रास्ता को जमीन मालिक द्वारा घेराबंदी करने को लेकर मुहल्ले वाशियों में काफी आक्रोश है। जमीन मालिक के खिलाप यहाँ के दर्जनों लोग धनबाद थाना पहुँचकर रास्ते की हो रही घेराबंदी को रोकने की गुहार लगाई। यहाँ के लोगों ने थाना को एक लिखित आवेदन भी दिया।

 

आवेदन में कहा गया है कि बारामूड़ी से विष्णपुर जाने के लिए यह एकमात्र रास्ता है। यह वर्षों पुराना आम रास्ता है जो बारामूड़ी से विशनपुर एवं पॉलिटेक्निक जाने का एकमात्र रास्ता है। इसके बंद होने से इस मुहल्ले के लोगों को जाने आने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

 

लोगों का कहना है कि इस रास्ते से सटा हुआ जमीन होने के कारण जमीन के मालिक द्वारा उस रास्ते को बंद किया जा रहा है। जिससे भविष्य में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शंकर साहू के घर के सामने जो रास्ता जाता है वह आम रास्ता है। इस रास्ते से सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन आना जाना करते हैं। उस रास्ते के बंद होने से आम लोगों की जिंदगी पर काफी असर पड़ेगा।

 

 

एक जानकारी के अनुसार मालूम हुआ कि रास्ता का घेराबंदी करने वाले जमीन मालिक कि पहुँच बहुत ऊपर तक है। जिसके कारण प्रशासन भी लोगों की फरियाद पर ध्यान नहीं दे रही है। मुहल्ले वाशियों ने प्रशासन से माँग किया है कि आवागमन के लिए कम से कम छः फिट रास्ता दिया जाए ताकि यहाँ के लोगों को दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *