अनियंत्रित ट्रक ने छीन ली एक जिंदिगी

पाकुड़/अमड़ापाड़ा, गोपीकांदर : थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव के समीप हाइवे पर सड़क दुर्घटना में अमड़ापाड़ा निवासी अश्विनी भगत की मौत घटना स्थल पर एवं एक घायल होने की सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये घटना तब घटी जब अहले सुबह कुछ ग्रामीण मॉर्निंग वॉक को गए थे। तभी अनियंत्रित ट्रक से दुर्घटना घटी।
गोपीकांदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं अमड़ापाड़ा पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए ट्रक और ट्रक चालक दोनों को पकड़ लिया।