शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने वाला गिरफ़्तार

झारखण्ड/पाकुड़, महेशपुर : ज़िले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैराच्छत्तर गांव से विगत 23 अप्रैल को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया था।
एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के दर्ज मामले को लेकर महेशपुर पुलिस ने बीते कल शनिवार को नाबालिग लड़की तथा गिरफ्तार नामजद आरोपित आसिफ अंसारी को चेन्नई से महेशपुर थाना लाया। पुलिस ने आज रविवार को नाबालिग लड़की के मैडिकल जांच हेतु पाकुड़ भेजा।
वहीं गिरफ्तार नामजद आरोपित आसिफ अंसारी को स्वास्थ्य परीक्षण तथा कोविड जांच के लिए महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जाँच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया जाएगा।
: द न्यूज़ के लिए महेंद्र कुमार की रिपोर्ट।