कोरोना पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता, जीत का जश्न ना मनाए कार्यकर्ता: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में एकतरफा जीत के बाद ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल ने देश को बचा लिया है। उन्होंने कहा कि यह बंगाल के जीत है। जीत के लिए सभी को बधाई।
ममता बनर्जी ने दावा किया कि खेला होबे नारे का फायदा हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी जीत मनाने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने का है।
We are grateful to the people for this landslide victory. I have to start working for COVID19 immediately. The swearing-in will be a low-key event because of the prevailing COVID19 situation: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/0eYjUkYHPZ
— ANI (@ANI) May 2, 2021
ममता ने आज भी आरोप लगाया कि केंद्र की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मुझे 221 सीटों पर जीत का भरोसा था। उन्होंने कहा कि लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दें केंद्र सरकार।
ममता ने कहा कि चुनाव आयोग से हमें कोई सहयोग नहीं मिला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विजय जुलूस ना निकाले। बीजेपी चुनाव हार गई है। उन्होंने गंदी राजनीति की। हमने चुनाव आयोग के आतंक का सामना किया।