हॉस्पिटल से कोरोना वैक्सीन चुरा लगा गया चोर, फिर पेपर पर यह बात लिखकर लौटाई वैक्सीन

कोरोना महामारी के बीच हरियाणा के जींद से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक चोर ने सिविल लाइन हॉस्पिटल से कोरोना वैक्सीन कई सौ डोज चुरा लीं, लेकिन अगले ही दिन माफीनामे के साथ सारी वैक्सीन लौटा भी दी। चोर ने जिस माफीनामे के साथ वैक्सीन लौटाई, उसमें लिखा था- सॉरी मुझे नहीं पता था कि ये कोरोना वैक्सीन है।
जींद पुलिस के डीएसपी जितेंद्र खटकड़ के अनुसार बीती रात करीब 12 बजे सिविल हॉस्पिटल से कोरोना की कई डोज चोरी हो गईं थी। लेकिन अगले ही दिन यानी गुरुवार को तकरीबन 12 बजे चोर सिविल लाइन थाने के बाहर एक चाय की दुकान पर पहुंचा और वहां मौजूद एक बुजुर्ग को थैला सौंपते हुए कहा कि यह थाने के मुंशी का खाना है, प्लीज उसको दे आना। यह कहकर चोर वहां से रफूचक्कर हो गया। वहीं, जब बुजुर्ग मुंशी के पास थैला लेकर पहुंचा तो सब आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल, थैले में खाना नहीं, बल्कि कोरोना की वो वैक्सीन थीं, जो एक दिन पहले सिविल हॉस्पिटल से चोरी हो गईं थी।
थाने में पुलिसकर्मियों ने जब थैला खोला तो उसमें कोविशील्ड की 182 वाइल और कोवैक्सीन की 440 डोज बरामद हुई। इसके साथ ही एक नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है।
पुलिस की मानें तो चोरी कशायद रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराने के इरादे से हॉस्पिटल में घुसा होगा। लेकिन गलत चीज हाथ लगने पर उसने उसको लौटाना ही ज्यादा बेहतर समझा।
वहीं, पुलिस अभी तक चोर को पकडऩे में नाकाम साबित हुई है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।