शादी के बाद हुआ दो बहनों का जबरन Virginity Test, जानें फिर क्या हुआ
- फेल होने पर भेजा तलाक का नोटिस
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर आ रही है जहां दो बहनें वर्जिनिटी टेस्ट में फेल हो गई तो उनके पति ने जाट पंचायत के जरिए तलाक देने का नोटिस भेज दिया है।
बता दें कि यह खबर अब पूरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, पुलिस ने पति, जाट पंचायतों के सदस्यों और सास के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
टीओआई में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बहनें कंजरभाट समुदाय के हैं औऱ इन दोनों बहनों की शादी 27 नवंबर, 2020 को कोल्हापुर में हुई थी। जब इनकी शादी हुई थी समुदाय की परंपरा के मुताबिक, दोनों बहनों के ससुराल वालों ने इनपर वर्जिनिटी टेस्ट किया जिसमें दोनों फेल हो गई।
इसके बाद आरोपियों ने दोनों बहनों के चरित्र और किसी और से संबंध बनाने के आरोप लगा दिए। पिड़ित महिलाओं ने अपने शिकायत में कहा कि, सुसराल वालों ने उनसे मारपीट की है और दहेज के लिए भी काफी उकसाया है।