पत्रकारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली आर्थिक सहायता
- राँची प्रेस क्लब की पहल पर सीएम ने इलाज के लिए की मदद
झारखण्ड/राँची : राँची प्रेस क्लब की पहल पर गंभीर रूप से बीमार पत्रकार अथवा उनके परिजन के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
राँची प्रेस क्लब की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीर रूप से बीमार पत्रकार अथवा उनके परिजन के इलाज में सहयोग करने का आग्रह किया गया था। प्रेस क्लब के आग्रह पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी पांच पत्रकारों या उनके परिवार के सदस्य के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान किया। मुख्यमंत्री की ओर से पत्रकार उमेश कुमार सिंह को 75 हजार, शाहीन अहमद के पुत्र के इलाज के लिए एक लाख और प्रदीप कुमार महतो को 50 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग किया है।
प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पिन्टू कुमार दूबे और संयुक्त जावेद अख्तर ने राँची प्रेस क्लब में पत्रकारों के परिजन को मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया चेक सौंपा। दोनों ने बताया कि दो अन्य पत्रकार निशिकांत सिन्हा के पुत्र और बालूमाथ के पत्रकार जावेद अख्तर के भाई के इलाज के लिए मुख्यमंत्री की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में चेक शीध्र दिया जाएगा।