प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
- होली प्रेम एवं सदभावना का प्रतीक
- असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने का दिया निर्देश
- सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विद्वेष फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : होली त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक अमड़ापाड़ा थाना परिसर में हुई।
बैठक में अमड़ापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी सिंह एवं पुलिस निरीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रखंड वासियों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि होली प्रेम का प्रतीक है और इस पर्व को सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगड़ना चाहते है ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।
वहीं पुलिस निरीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि होली पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो, लेकिन यह तभी संभव है जब आप सभी लोगों का पूर्ण सहयोग मिले।
मौके पर विभिन्न पंचायतों से आए समाजसेवी, विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।