77 स्थापना अनुमति हाईस्कूल अनुदान से हुए वंचित

0
  • विरोध में 1250 शिक्षण संस्थान बंद

झारखण्ड/राँची : राज्य के 77 स्थापना अनुमति विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुदान राशि नहीं मिली है। इसके विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को राज्य के 1250 शिक्षण संस्थानों के 10 हजार शिक्षक और कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। इस क्रम शिक्षाकर्मियों ने विभागीय अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि नियम की अनदेखी कर अनुदान को रोका गया है।

उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व मोर्चा के रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, एफ रहमान, चंद्रशेखर, राम प्रवेश सिंह, देवनाथ सिंह ने किया। कहा कि स्थापना अनुमति विद्यालय प्रत्येक वर्ष बेहतर रिजल्ट दे रहा है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों के नियम विरुद्ध फरमान से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अधिनियम 2004 का किया उल्लंघन वित्त रहित शिक्षकों ने कहा कि एकीकृत बिहार के समय से 77 हाईस्कूलों को स्थापना अनुमति प्राप्त है। इन शिक्षकों को प्रस्वीकृति लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इससे पहले अधिनियम में बदलाव लाना होगा।

मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि अधिनियम में बदलाव विधानसभा से ही हो सकता है। एक्ट में बदलाव किए बगैर स्थापना अनुमति हाईस्कूलों को प्रस्वीकृति लेने का आदेश देना नियम के विरुद्ध है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *