ट्रैक की मरम्मत के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा में विलंब
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के एक खंड में रात भर चले मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन को एक खास गति पर चलाए जाने की पाबंदी के चलते शुक्रवार की सुबह इस खंड पर मेट्रो की सेवा प्रभावित रही।
डीएमआरसी ने यात्रियों को ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा,‘‘ ब्लू लाइन की, राजौरी गार्डन और कीर्ति नगर के बीच सेवा में विलंब। अन्य लाइनों पर सेवा सामान्य।’’
Blue Line Update
Delay in service between Rajouri Garden and Kirti Nagar.
Normal service on all other lines.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 19, 2021
दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पिछली रात उस स्थान पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य चला, इसलिए उस खंड पर ट्रेन सीमित गति से चल रही हैं ,जिससे देरी हो रही है।’’
उन्होंने कहा कि कोई तकनीकी खामी नहीं है और यात्रियों को सोशल मीडिया पर जानकारी दी जाती रहेगी। ब्लू लाइन मेट्रो दिल्ली में द्वारका से नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच चलती है।