विमला मुंडा सहित 32 खिलाड़ियों को एक महीने के भीतर सीधी नियुक्ति : हेमंत सोरेन
झारखण्ड/राँची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि खराब स्थिति से जूझ रही कराटे की राष्ट्रीय खिलाड़ी विमला मुंडा समेत 32 खिलाड़ियों को एक महीने में सरकार सीधी नियुक्ति करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के भविष्य और सम्मान के प्रति यह सरकार पूरी तरह तत्पर है। अगर कोई खिलाड़ी खेल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसके स्वस्थ होने तक इलाज और देखभाल पर खर्च सरकार करेगी। मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में खेल एवं युवा कार्य निदेशालय की वेबसाइट और खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स पर्सन्स रजिस्ट्रेशन पोर्टल का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य को कई खिलाड़ियों ने मान बढ़ाया। लेकिन दुःखद रहा कि सरकार उन्हें उचित सम्मान नहीं दे सकी। उनके खेल को भी सरकार प्रोत्साहित नहीं कर पाई। लेकिन उनकी अब इच्छा है कि जिस तरह खनिज संसाधनों को लेकर झारखंड का नाम है, उसी तरह खेल को लेकर भी इस राज्य का नाम रोशन हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी केवल शुरुआत है। खिलाड़ियों की समस्या को सरकार ने संज्ञान में लिया है।
सरकार खिलाड़ियों को उनके क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाने का सुनहरा मौका देगी
उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में भी कई खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम बना कर खेलते हैं। उस असंगठित समूह को भी पोर्टल में शामिल कर, सरकार क्या मदद कर सकती है, वो करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर राज्य का कोई भी खिलाड़ी अपना बायोडाटा डाल सकेगा। यह सरकार के पास एक दस्तावेज के रूप में होगा। ताकि खिलाड़ियों के बारे में किसी प्रकार का निर्णय लेने में सहुलियत हो।
इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, खेल युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल व अन्य अधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे।