बिहार में अपराध की गुत्थी सुलझाएंगे पबजी और सिंबा!
अगर मैं आपसे कहूं कि बिहार पुलिस में शामिल होकर अपराध की गुत्थी सुलझाएगा पबजी और सिंबा तो आप चौंक जाएंगे। लेकिन अगर आपको लगे कि हम किसी मोबाइल गेम या फिल्मी कैरेक्टर की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि हम स्नाइपर डॉग्स की बात कर रहे हैं।
दरअसल, बिहार पुलिस में जल्द ही दो दर्जन से ज्यादा स्निपर डॉग शामिल होंगे जो उसकी सुरक्षा और जांच की प्रक्रिया को और मजबूत बनाएंगे। बिहार पुलिस के अधिकारी के अनुसार जर्मन शेफर्ड , बेल्जियम शेफर्ड और लैब्राडोर हैदराबाद में अभी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
- बीएमपी-5 में डॉग शो
इन कुत्तों के नाम पबजी, तेजा, ड्यूक, सिंबा और शेरू हैं। जल्द ही पटना के बीएमपी पांच मैदान में स्नाइपर कुत्तों से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें पुराने और नए कुत्तों का कौशल दिखाया जाएगा। सूंघने की क्षमता के अलावा भी इनमें कई खासियतें होती हैं।
- नारकोटिक्स और बम ट्रैकिंग में प्रशिक्षित
डॉग स्क्वॉयड में शामिल सभी कुत्तों को नारकोटिक्स और बम ट्रैकिंग आदि का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने में भी इनकी मदद ली जाएगी, लैंड माइंस की पहचान में भी ये प्रशिक्षित कुत्तें माहिर होते हैं।