ट्रेनों में जल्द शुरू होगी Content on Demand सर्विस, हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ मिलेगी यह सारी सुविधा

0
ट्रेनों में जल्द शुरू होगी Content on Demand सर्विस, हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ मिलेगी यह सारी सुविधा
आप जल्द ही अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान अपनी पसंदीदा सामग्री का आनंद ले पाएंगे क्योंकि रेल मंत्रालय ने इस महीने से कंटेंट ऑन डिमांड (सीओडी) सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। इस सेवा के तहत, रेलवे विभिन्न भाषाओं में फिल्मों, समाचारों, संगीत वीडियो आदि की पेशकश करेगा, जिसके दौरान यात्री यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

 

 

भारत सरकार के  रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि बफर-फ्री सेवा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन के कोच के अंदर मीडिया सर्वर स्थापित किया जाएगा। इससे समय-समय पर सामग्री अपडेट होती रहेगी और यात्री बफर-फ्री स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे।
यह सेवा 8,731 ट्रेनों में शुरू की जाएगी, जिसमें 5,723 लोकल ट्रेनें और वाई-फाई से लैस 5,952 से अधिक स्टेशन शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, रेलटेल ने गुरूवार से अपनी प्रीपेड वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है जिसके तहत फिलहाल 4000 रेलवे स्टेशनों पर यात्री हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *