नेपाल रवानी का 31वाँ शहादत दिवस मनाया गया
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा) : झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता नेपाल रवानी का आज गोधरा में 31वाँ शहादत दिवस मनाया गया।
मौके पर अखिल भारतवार्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा धनबाद जिला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने अपने समाज के लोगों के साथ गोधरा मोड़ में लगे स्व नेपाल रवानी के प्रतिमा पर 55 किलों का माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री रंजन ने कहा कि नेपाल रवानी एक आंदोलनकारी नेता थे। उनके नहीं रहने से समाज को बहुत क्षति हुई है। समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि शहीद नेपाल रवानी का शहादत बेकार नहीं जाएगी। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्गीय नेपाल रवानी को शहीद का दर्जा मिले तथा विधानसभा में उनका चित्र लगाया जाए।
श्रधंजलि अर्पित करने वालों में रंजीत कुमार, नीलकंठ रवानी, बबलू वर्मा, कुणाल कुमार, बी आर सिंह, राजेश कुमार के अलावे कई लोग उपस्थित थे।