पुरुषोत्तम बने डेकोरेटर्स एसोसिएशन झारखण्ड प्रदेश के सचिव
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन बेकारबांध कार्यालय अमर डेकोरेटर में झारखण्ड टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की नई कमीटि का गठन किया गया। जिसमें धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के चुने गए पदाधिकारियों का गर्मजोशी से सम्मान समारोह किया गया।
झारखण्ड टेंट डेकोरेटर्स वैलफेयर एसोसिएशन का चुनाव राँची में सम्पन्न हुआ। प्रदेश कमीटि चेयरमैन तिलकराज अजवानी की अध्यक्षता में प्रदेश कमीटि का 2021-2024 सत्रकाल का कमीटि चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का पुरा दब दबा बना रहा।
धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन की अच्छी कार्यशैली को देखते हुए झारखण्ड प्रदेश कमीटि का पुनः इसबार विश्वास जताते हुए प्रदेश सचिव बनाया गया है।
इस चुनाव में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन को प्रदेश में मजबूत संगठन देखते हुए अतिरिक्त सात पद का प्रभार दिया गया हैं। प्रदेश कमीटि के सचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन, संयुक्त सचिव जयशंकर प्रसाद, वरिय उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद तिवारी, सलाहकार समीति में प्रदीप कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, मिडिया प्रभारी रुपदेव रवानी एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में महेंद्र गोप एवं बच्चूदत्ता को बनाया गया है।
सम्मान समारोह में शाखाओं के पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी कमीटि के सदस्य उपस्थित रहे।