जारी रहेगा किसान आंदोलन, राकेश टिकैत बोले- कानून वापसी नहीं तो घर वापसी भी नहीं
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से सरकार को चेताया है और कहा है कि अगर कानून वापस नहीं होती है तो घर वापसी नहीं होगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अक्टूबर तक यह आंदोलन चलेगा। फिलहाल यह खत्म नहीं होगा। अक्टूबर के बाद ही यह निर्णय किया जाएगा कि आगे क्या करना है।
राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार के साथ बातचीत चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों को बहकाया गया, उन्हें लाल किले का रास्ता बताया गया था ताकि पंजाब की कौम बदनाम हो। उन्होंने दावा किया कि किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई।
There’s no problem if Opposition is coming to support us but it should not be politicised. We can’t do anything if leaders come. The traffic movement has not been blocked by farmers, it is because of the police barricading: BKU leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/jejdg3smqI
— ANI (@ANI) February 2, 2021
आंदोलन को मिल रही राजनीतिक समर्थन पर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर विपक्ष हमारा समर्थन करने के लिए आ रहा है तो इसमें कोई समस्या नहीं है लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। अगर नेता आते हैं तो हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक को किसानों ने नहीं रोका है, यह पुलिस बैरिकेडिंग के कारण हुई है।