गणतंत्र दिवस के परेड का दूसरे दिन भी हुआ पूर्वाभ्यास
झारखण्ड/पाकुड़ : 72 वें गणतंत्र दिवस के परेड के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को भी पूर्वाभ्यास रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम परिसर में शुरू हुआ। परेड कमांडर अवधेश यादव एवं प्रितम महतो के नेतृत्व में 04 टोलियां बनाई गई हैं।
संबंधित टोलियों में जिला पुलिस जवान महिला/पुरुष, गृह रक्षक ने परेड का रिहर्सल किया। आगामी 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। डीसी एवं एसपी संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे।
मंगलवार 26 जनवरी को आर जे स्टेडियम में मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा।