ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न

0
  • सराहनीय कार्य कर रहा ईसीआरकेयू : डीआरएम
  • रक्तदान शिविर का मंडल रेल प्रबंधक धनबाद द्वारा उद्घाटन

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : आज ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आदेशानुसार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, धनबाद शाखा नंबर 1, शाखा नंबर 2 और लाइन ब्रांच द्वारा युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 

शिविर का उद्घाटन धनबाद मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया। जबकि विशिष्ट अतिथि श्री जय प्रकाश सिंह, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी, धनबाद और श्री डी के पांडेय, केंद्रीय अध्यक्ष, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, हाजीपुर ईसी जोन थे।

 

मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआरएम धनबाद ने कहाँ की ईसीआरकेयू बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं।

 

 

रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के भी डी सिंह, पी के मिश्रा, एन के खवास, टी के साहू, चमारी राम, बी.के.दुबे, ए. के.दा.नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, प्रसन्तो बनर्जी, मीणा कुंडू, जे के साहू, राजू चौबे, पी के सिंह, धुरंधर यादव आदि का विशेष योगदान रहा।

 

 

इस रक्तदान शिविर में रेलवे अस्पताल के प्रतिनिधि सीएमएस डॉ जी डी पंडा, डॉ जयंती कश्यप, सीनियर डीएमओ और द्वारिका जालान अस्पताल के डॉ एन.के. सिंह, ब्लड बैंक, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, श्री सुदीप पाण्डेय, प्रशासक और श्री उत्तम सोरेन व वरिष्ठ रक्त बैंक तकनीशियन उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *