पटना सिटी के गौरी-शंकर मंदिर से काले पत्थर से निर्मित प्राचीन प्रतिमा चोरी
- आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पटना में चोरी कीआक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम घटना पर अंकुश नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। लेकिन, इसके बाद भी घटनाएं हो रही हैं। रविवार की रात चोरों ने पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज में स्थित प्राचीन मंदिर से काले पत्थर से निर्मित भगवान गौरी-शंकर की प्रतिमा चुरा ली। सुबह घटना की जानकारी होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। काफी प्रयास के बाद प्रतिमा बरामद करने के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश शांत कराया जा सका।
पूजा करने गए श्रद्धालु तो देखा भगवान गायब
बेलवरगंज में राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर है। मंदिर के पास ही गौरी-शंकर मंदिर भी बना है। मंदिर में काले पत्थर से भगवान गौरी-शंकर की प्रतिमा स्थापित थी जो काफी प्राचीन बताई जाती है। इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। हर दिन दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु यहां आते हैं। सोमवार सुबह भी श्रद्धालु पूजन के लिए आए लेकिन मंदिर में भगवान की प्रतिमा गायब देख दंग रह गए। प्रतिमा चोरी की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के कारण बढ़ा लोगों का आक्रोश
घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस गंभीर नहीं हुई। जब स्थानीय लोग थाना पर शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस मनमानी करने लगी। वह कार्रवाई की बात कर रहे थे और पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कह रही थी। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिए। गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। लोग चोरी की मूर्ति को खोजने और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने जल्द कार्रवाई कर प्रतिमा बरामद करने के आश्वासन पर लोगों को शांत कराया ।