सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, उदयपुर में होगी सेना भर्ती रैली, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर तक

1

 

देश सेवा का जज्बा लेकर सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। कोरोना के कारण सेना भर्ती रैली को टाल रही थी, लेकिन अब इसके आयोजन की तैयारी कर ली है।

 

इस बार की सेना भर्ती रैली 22 नवम्बर से 31 मार्च के बीच में उदयपुर में आयोजित की जा सकती है। इच्छुक युवा 24 अक्टूबर तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इस रैली में जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही,बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, प्रतापगढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा व डूंगरपुर के युवा शामिल होंगे। सेना ने फिलहाल इस रैली की तिथि तय नहीं की है। अगले कुछ दिन में तिथि तय कर आवेदन करने वाले युवाओं को सूचित कर दिया जाएगा।

सेना भर्ती सैनिक (सामान्य डयूटी), सैनिक (टैक्निकल), सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी/इनवेटरी मैनेजमेंट, सैनिक ट्रेडस्मैन (10 वीं), सैनिक ट्रेडस्मैन (8वीं) हाउस कीपर मैस कीपर) पदों के लिए होगी।

 

सैनिक (सामान्य डयूटी) के लिए आयु 17.5 से 21 वर्ष तक, न्यूनतम शारीरिक योग्यताएं ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 सेमी.(5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10वी/मैट्रिक में कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक।

 

अगर अभ्यर्थी ग्रेडिंग प्रणाली से पास है तो उनको कम से कम डी ग्रेड (33-40) प्रत्येक विषय में चाहिए और वह ग्रेड जिसमें 33 प्रतिशत अंक और उनका कुल मिलाकर सी 2 ग्रेड होना चाहिए। इसी प्रकार सैनिक (टैक्निकल) के लिए आयु 17.5 से 23 वर्ष तक ऊचाई 170 सेमी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 सेमी.(5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता भौतिक रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ 10+2/इन्टरमीडिएट परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों सहित पास और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक तय किया गया है।

 

सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर/तकनीकी इनवेटरी मैनेजमेंट के लिए आयु 17.5 से 23 वर्ष तक ऊचाई 162 सेमी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 सेमी.($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10+2/इन्टरमीडिएट परीक्षा किसी भी शाखा (आर्टस, कामर्स, विज्ञान) से कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित या लेखा शास्त्र/बुककिपिंग विषय पढ़े हो और इन विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हो।

 

सैनिक ट्रेडस्मैन (10वीं) के लिए आयु 17.5 से 23 वर्ष तक, ऊचाई 170 सेमी, वजन 48 किलो. एवं सीना 76 सेमी.(5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं पास, प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक हासिल किए हो तथा सैनिक ट्रेडस्मैन (8वीं) हाउस कीपर, मैस कीपर के लिए आयु 17.5 से 23 वर्ष तक ऊचाई 170 सेमी, वजन 48 किलो. एवं सीना 76 सेमी.(5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 8 वीं पास, प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक हासिल किए होने चाहिए।

 

भर्ती के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी की उम्र 01 अक्टूबर 2020 तक मानी जाएगी। सभी उम्मीदवारों को दस रूपए के स्टाम्प पेपर पर नये फारमेट के मुताबिक शपथ पत्र बनाकर लाने होंगे। नया फारमेट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

 

आकाश भगत

About Author

1 thought on “सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, उदयपुर में होगी सेना भर्ती रैली, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर तक

  1. इसमे कहा कहा के युवा शामिल हो सकते है बताया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed