ब्रेकिंग : नेल्लौर से सकुशल बरामद हुई मिसिंग नाबालिग छात्राएं
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड थाना अंतर्गत बासमती गांव से विगत दिनांक 27.01.2026 से दो नाबालिग बच्चियों के मिसिंग होने के संबंध में अमड़ापाड़ा थाना कांड 03/26, दिनांक 27.01.2026 प्रतिवेदित हुआ था।
एसपी निधि द्विवेदी के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में दोनों छात्राएं नाबालिग आरोपी के साथ मिलीं। उक्त दोनों मिसिंग नाबालिक बच्चियों को आंध्रप्रदेश के नेल्लौर में ट्रैक किया गया, तत्पश्चात अन्य एजेंसियों यथा जी.आर.पी नेल्लौर एवं जिला पुलिस नेल्लौर के सहयोग से दोनों बच्चियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है।
वहीं उक्त कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद उक्त दोनों बच्चियों को सकुशल उनके परिजनों के पास पहुंचाने की अग्रतर कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
