कलयुगी पत्नी ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए पति की लेना चाहती थी जान, दी सुपारी
हजारीबाग पुलिस ने गया (बिहार) में रह रहे एक फॉरेस्टर की हत्या करने जा रहे तीन सुपारी किलर को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। फॉरेस्टर की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची थी। ताकि वो अपने प्रेमी के साथ रह सके। घर में घुसकर गला घोंटकर हत्या करने के लिए हत्यारों को फारेस्टर की पत्नी ने आइडिया दिया था।
उपरोक्त जानकारी मंगलवार को एसपी कार्तिक एस ने दी।फॉरेस्टर की पत्नी ने इस हत्या के बदले 5 लाख रुपए सुपारी देने की बात अपने ब्वॉयफ्रेंड से कही थी। इसमें सुपारी किलर को एडवांस के रूप में 94 हजार रुपए दिए गए थे।
पत्नी का ब्वॉयफ्रेंड भी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि फाॅरेस्टर की पत्नी ने सुपारी किलर से कहा था कि 6 दिसंबर को मकान मालिक घर में नहीं है। मैं घर खुला छोडूंगी, आप लोग आना और घर में घुसकर मेरे पति की हत्या गला घोंट कर कर देना।
गिरफ्तार लोगों में मेरु निवासी फारेस्टर की पत्नी का ब्वॉयफ्रेंड नवीन राणा, इमदाद हुसैन और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुटपा निवासी मो. नोमान हैं। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मेरु निवासी इमदाद हुसैन किसी फॉरेस्टर की हत्या की योजना बना रहा है। मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर इसका सत्यापन तकनीकी सेल से कराया गया। सत्यापन के क्रम में यह जानकारी मिली कि इमदाद हुसैन, नवीन राणा और मो. नोमान हजारीबाग में पदस्थापित फॉरेस्टर, जो वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ गया (बिहार) में किराए के कमरा लेकर रह रहे कि हत्या की योजना है।
प्रेमी ने कहा : फॉरेस्टर की पत्नी मेरे साथ रहना चाहती है 6 दिसंबर को तीनों नवीन राणा, इमदाद हुसैन और मो. नोमान कार में बैठकर हजारीबाग की ओर जाते देखे गए। पुलिस ने उनका पीछा किया और इचाक मोड़ पर उनकी कार को रोका गया। तलाशी ली गई। उन लोगों के पास से मोबाइल एवं पैकेट से सर्जिकल ग्लब्स बरामद किया गया। पूछताछ में नवीन राणा ने बताया कि फॉरेस्टर की पत्नी के साथ मेरी दोस्ती है। इस कारण उसकी पत्नी अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी। ताकि हम दोनों एक साथ रह सके।