भारत बंद के कारण यूनिवर्सिटी 8 दिसंबर की परीक्षा अब 24 दिसंबर को लेगी
झारखण्ड/राँची : किसान संगठनों की ओर से मंगलवार को भारत बंद के आह्वान को देखते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (DSPMU)ने अपनी परीक्षा स्थगित कर दी है। आठ दिसंबर को यहां दो सिटिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा होनी थी। ये परीक्षा विज्ञान के सेमेस्टर टू और सेमेस्टर फोर की थी। यूनिवर्सिटी के परीक्षा
विभाग की ओर से इसकी सूचना सभी छात्रों को दे दी गई है। विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आठ तारीख को होने वाली परीक्षा अब 24 दिसंबर को दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह निर्णय छात्र हित को ध्यान में रखकर लिया गया है। प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आते हैं। ऐसे में किसी की भी परीक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए।