जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

IMG-20250707-WA0000
  • उपायुक्त ने खिलाड़ियों को दी खेल भावना से खेलने का संदेश

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों की अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग की विजेता टीमें हिस्सा ले रही हैं।

 

उद्घाटन समारोह की शुरुआत उपायुक्त द्वारा फुटबॉल को किक मारकर की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ, एपीओ व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

राँची से डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के 7 साइबर अपराधियों के एजेंट गिरफ्तार

 

उपायुक्त ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया । उन्होंने कहा कि सुब्रतो कप एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है । उन्होने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन सच्ची जीत टीम भावना, अनुशासन और समर्पण में होती है।

4 thoughts on “जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

  1. Very interesting info !Perfect just what I was looking for! “Neurotics build castles in the air, psychotics live in them. My mother cleans them.” by Rita Rudner.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *