डकैती कांड का पाकुड़ पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ़्तार

0
IMG-20250704-WA0007
  • 3 देसी कट्टा, 8 एम एम की 3 ज़िंदा कारतूस, ज़ेवरात, एक मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल बरामद

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के लड्डू बागान स्थित अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यान के घर पर विगत 16 जून को हुई डकैती कांड का आज पाकुड़ पुलिस ने खुलासा कर दिया।

 

उपरोक्त के संदर्भ में शुक्रवार नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि डकैती कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से कांड में प्रयुक्त 3 देसी कट्टा, 8 एम एम की 3 ज़िंदा कारतूस, लूटी गयी राशि ₹51200 नकद, ज़ेवरात, एक मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल बरामद की गई है।

 

एसपी ने बताया कि डकैती कांड में शामिल 10 से 12 लोगों में अब तक चार गिरफ्तार किये जा चुकें हैं। इनमें रिंकू रजवार (ग), एमिली मरांडी(7), मंजरुल शेख (5) और मणिलाल ठाकुर (5) को टाउन थाना इलाके के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है।

पाकुड़ में अपराधियों के हौसलें बुलंद, अंचल निरीक्षक के घर भीषण डकैती

 

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों के निशानदेही पर बलियाडांगा स्थित मजरूल शेख के किराए के मकान से कांड में डकैती की लूटी गई जेवर, नगद राशि कांड में उपयोग किये गये तीन देसी कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बताया कि गिरफ्तार किये गए अपराधियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी ने कहा कि कांड के उद्वेदन को ले एसडीपीओ डी एन आजाद के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी। टीम ने प्रोफेशनल तरीके से जांच कर डकैती कांड का उद्वेदन करने में सफलता पाई है।

 

एसपी बताया कि फिलहाल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

क्या कच्चातिवु द्वीप भारत को सौंप देगा श्रीलंका?

 

कांड का उद्भेदन टीम में नगर थाना इंचार्ज प्रयाग दास, मुफस्सिल थाना इंचार्ज संजीव कुमार झा, अंशु उपाध्याय, रंजन कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, दिलीप बास्की, सुबल कुमार डे, कन्हैया यादव, आरक्षी सूरज मुर्मू और तकनीकी शाखा शामिल थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *