एकल ग्राम जलापूर्ति योजना के तहत अमड़ापाड़ा प्रखंड जलापूर्ति की हुई समीक्षा, जल्द पानी मिलने की उम्मीद

IMG-20250615-WA0023

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

 

बैठक में सहायक अभियंता अमड़ापाड़ा द्वारा जानकारी दी गई वर्तमान में कुल 540 योजना के विरुद्ध 212 योजनाओं को पूर्ण करते हुए जलापूर्ति की जा रही है। शेष योजनाओं में से कुछ कार्य एजेंसी के द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है।

जानें क्यों हर 12 साल में बदल जाती हैं भगवान जगन्नाथ की मूर्तियां? किन लकड़ियों से बनती हैं ये दिव्य प्रतिमाएं

 

उक्त के आलोक में एजेंसी को ब्लैक लिस्ट सूची में डालने हेतु विभाग को जानकारी दी गई है। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया की अमड़ापाड़ा प्रखंड के सम्पूर्ण आच्छादन हेतु सभी एजेंसी के बैठक बुलाई जाय जिसपर आगे की रणनीति तय करते हुए जलापूर्ति प्रारंभ की जाएगी।

 

बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़जे अनंत प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता अभिजीत किशोर, रवि शंकर एवं जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा, कनीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *