मार्च में खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण असंजोषजनक : उपायुक्त

IMG-20250324-WA0028
  • भौतिक निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफी के साथ प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला आूपर्ति पदाकिारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, उठाव प्रभारी, गोदाम प्रभारी, पी.ई.जी, महेशपुर एवं परिवहन अभिकर्ता, पी.ई.जी. महेशपुर आनलाईन जुड़े हुए थे।

 

बैठक में उपायुक्त के द्वारा माह-मार्च 2025 के खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम पाया गया कि माह-मार्च 2025 में खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण असंजोषजनक है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न का ससमय उठाव नहीं होने एवं परिवहन अभिकर्ता के द्वारा वाहन कम उपलब्ध कराने से वितरण में प्रभाव पड़ा है।

झारखण्ड विकास परिषद द्वारा किशोरियों को प्रखंड के सभी विभागों का करवाया गया भ्रमण

इस संबंध में उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, महेशपुर को निर्देश दिया गया कि पी.ई.जी. गोदाम, महेशपुर का भौतिक निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफी के साथ प्रतिवेदन समर्पित करें कि परिवहन अभिकर्ता के द्वारा खाद्यान्न उठाव किये जाने में कितने वाहन को प्रयोग में लाया जा रहा है। साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि वाहन की संख्या एवं क्षमता बढ़ाया जाय, जिससे ससमय खाद्यान्न का उठाव हो सके और वितरण बाधित न हो। उठाव प्रभारी एवं परिवहन अभिकर्ता के द्वारा बताया गया कि भारतीय खाद्य गोदाम, पी.ई.जी., महेशपुर में रैक लगने के कारण खाद्यान्न का उठाव बाधित हो जाता है, जिससे ससमय खाद्यान्न उठाव नहीं हो पाता है।

 

इस संबंध में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न उठाव एवं वितरण में व्यक्ति अनुश्रवण एवं निगरानी सुनिश्चित करें। ई-केवाईसी के तहत सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी लाभुकों का चल रहे विशेष अभियान के तहत शत प्रतिशत ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *