6 करोड़ की लागत से बनेगा तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारी आवास, विधायक ने किया शिलान्यास व भूमि पूजन
झारखण्ड/पाकुड, अमड़ापाड़ा : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड परिसर में झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा राज्य योजना मद के अंतर्गत लगभग 6 करोड़ की लागत से बनने वाली प्रखंड सह आंचल के तृतीय, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी आवास निर्माण तथा परिसर विकास एवं विविध कार्य का शिलान्यास व भूमि पूजन विधायक दिनेश विलियम मरांडी के द्वारा फीता काटकर नारियल फोड़ कर किया
इसके साथ ही थाना के पीछे इकड़ी नाला में जल संसाधन विभाग के लघु सिंचाई प्रमंडल पाकुड़ द्वारा चेक डैम निर्माण कार्य का भी शिलान्यास दिनेश विलियम मरांडी के द्वारा संपन्न हुआ। लगभग 38.31 लाख रुपए के लागत से नाला में चेक डैम का निर्माण कार्य किया जाएगा।
मौके पर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी सहित जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत के आलावें ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पाकुड़ के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता कनीय अभियंता एवं लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता कनीय अभियंता, सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष भगत, विनोद भगत, अमित भगत, शौकत अली आदि मौजूद थे।