हाथ का साथ छोड़, कमल के हो सकते हैं कमलनाथ, जानें दिल्ली दौरा क्यों है खास
किसान आंदोलन का 5वां दिन, भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, अरविंद केजरीवाल का विश्वास मत समेत इन खबरों पर सभी की नजरें हैं… पल पल की जानकारी…
दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज कराई गई एक शिकायत के संबंध में उन्हें शनिवार को अदालत के समक्ष व्यक्तिगत पेशी से छूट की मंजूरी दे दी।
भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के पांचवें दिन शनिवार को पंजाब में भाजपा के तीन वरिष्ठ नेताओं के आवासों के बाहर धरना देगी।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ और वरिष्ठ नेता केवल सिंह ढिल्लों के आवासों के बाहर धरना देने के अलावा, यूनियन किसानों के “दिल्ली चलो” आह्वान को समर्थन देते हुए राज्य में टोल प्लाजा पर भी विरोध प्रदर्शन करेगी।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के “दिल्ली चलो” मार्च के पांचवें दिन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाल रहे किसान पंजाब और हरियाणा के दो सीमा बिंदुओं पर मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने से पहले भारत मंडपम में एक प्रदर्शनी का दौरा किया। बैठक में पीएम मोदी के साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज शामिल।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गेट नंबर 2 पर बड़ा हादसा, पांडाल गिरने से 8 लोग घायल।
दिल्ली में पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ।
दिल्ली पहुंच गए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ, भाजपा में हो सकते हैं शामिल।
कमलनाथ के साथ कई कांग्रेस विधायकों के भी भाजपा में शामिल होने की खबरें।
भाजपा में जाने पर बोले कमलनाथ, जब ऐसी कोई बात होगी तो बताऊंगा।